Ranchi:युवक की हत्या !प्लास्टिक में लपेटा हुआ शव बरामद,युवक रामनवमी की रात से गायब था….

राँची।कांके थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।प्लास्टिक में लपेटा हुआ शव बरामद हुआ है युवक का शव थाना क्षेत्र के नीरजा सहाय स्कूल के पास स्थित एक खेत से रविवार को बरामद हुआ है।वहीं युवक की पहचान कांके के सेमर टोली निवासी अरविंद उरांव (33वर्ष) पिता प्रेम उरांव के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

इधर मृतक में पिता प्रेम उरांव ने बताया कि बीते 30 मार्च रामनवमी की रात्रि से बेटा लापता था।जिसके बाद वह घर नहीं लौटा परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।इसी दौरान रविवार को उसका शव बरामद हुआ।बताया जा रहा है कि उसकी हत्या कही और करके अपराधियों के द्वारा शव को प्लास्टिक और कंबल में लपेट कर फेंक दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!