Ranchi:सड़क किनारे खड़े दो लोगों को बोलेरो ने रौंदा,एक कि मौत,एक घायल,अस्पताल में हंगामा

राँची।राजधानी राँची के हिंदपीड़ी थाना क्षेत्र के लाह फैक्ट्री रोड में तेज रफ्तार बोलेरो ने दो लोगों को रौंद दिया। इसमें एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है l घटना लगभग दो बजे की बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि हिंदपीड़ी निवासी महमूद आलम और मंजूर आलम सड़क किनारे बात कर रहे थे l इसी दौरान रोज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उन्हें चपेट में ले लिया lआनन-फानन में दोनों को गंभीरावस्था में राज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महमूद आलम की मौत हो गई।जब भी मंजूर आलम की स्थिति नाजुक बताई जा रही है l इधर मौका पाते ही बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया l पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है l महमूद आलम की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों ने राज अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया l सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई है l

वहीं सोमवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू रोड में किशोरगंज के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सीता टोप्पो पति अनिल उरांव नामक महिला का मंगलवार को रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया l मृतका किशोरगंज के हरमू की रहने वाली थी l पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया l बता दें कि सोमवार की रात नशे में धुत नैनो कार चालक में दो महिला सहित चार लोगों को रौंद दिया था l इनमें सब्जी बेचने वाली सीता और सविता गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया व कार में तोडफ़ोड़ की। कार सवार एक युवक की जमकर धुनाई की एवं पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया था।

error: Content is protected !!