Ranchi:झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पर सिपाही ने लगाया मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप

राँची।झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पर गोड्डा जिला में प्रतिनियुक्त जवान ने मारपीट का आरोप लगाया है।जवान का नाम समर सुमर ठाकुर है और वह 2017 बैच का सिपाही है। जवान समर सुमर ठाकुर अपराध अनुसंधान विभाग में ट्रेनिंग के लिए आया हुआ था। और जवान की ठहरने की व्यवस्था पुलिस मेंस एसोसिएशन के क्लब हाउस में किया गया था।सोमवार की रात को झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पांडे ने जवान के साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकी दिया।साथ ही दौड़ा दौड़ाकर पीटा है।पिटाई का खुद वीडियो बनाया है।जवान एक ने दो वीडियो जारी किया है।एक पिटाई का दूसरा वीडियो में कहा कि राकेश पांडे ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया है और कहा कि तुम लोग की नौकरी हमारे रहमो करम पर है।और दौड़ दौड़ाकर पिटाई किया है वहीं जवान ने कहा कि राकेश कुमार पांडे की अभद्र व्यवहार की वजह से रात में ही क्लब हाउस छोड़ना पड़ा।

इधर इस मामले पर राकेश कुमार पांडे ने कहा कि सारे आरोप निराधार हैं और कांस्टेबल कल रात को नशा में चूर था। राकेश पांडेय ने कहा कि कांस्टेबल स्वर्गीय रामानंद तिवारी जी के मूर्ति के पास बैठकर मोबाइल से बात कर रहा था। कांस्टेबल को मना करने पर कॉलर पकड़ लिया और बदतमीजी करने लगा। फिलहाल इस मामले को लेकर थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।

इधर संयुक्त महासचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है–

कल रात एक के लड़का स्वर्गीय पंडित रामानंद जी के मूर्ति के पास चप्पल सहित बैठकर फोन में बात कर रहा था प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा उसे बुलाकर यह पूछा गया के चप्पल पहन कर पंडित रामानंद तिवारी जी के मूर्ति के पास क्यों बैठे हो वाहा चप्पल पहन कर जाना वर्जित है इस पर जो लड़का वीडियो वायरल कर रहा है उसका कहना था की चपल पहन कर बैठ गए तो क्या हो गया जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष जी ने उसको रोक कर नाम जानना चाहा जिसके बाद वह अपने मोबाइल में वीडियो बनाते हुए एसोसिएशन परिसर से भागने लगा उसके बाद लालेश्वर राम जी कामेश्वर शर्मा जी एवं अन्य एसोसिएशन पदाधिकारी के सहयोग से उस लड़के को पकड़ कर बाहर चाय दुकान से एसोसिएशन के रिसेप्शन में बैठा कर पूछताछ किए पता चला कि वह जवान है पूछने पर उसने बताया की 15 नंबर कमरे में ठहरा हु 15 नंबर कमरे में उसके साथ ठहरे राहुल कुमार को भी बुलाया गया और सारी बातों से अवगत कराया गया उनके समक्ष ही प्रदेश अध्यक्ष जी ने यह निर्देश दिया यह हमारा जवान है और हम लोग जवान का वेलफेयर देखते हैं इसलिए इस पर कोई रिपोर्ट वगैरह नहीं करना है यह नशे में है इसलिए मेडिकल भी नहीं कराना है परंतु कल सुबह गेस्ट हाउस से रूम खाली करवाने के लिए निर्देशित कर कर प्रदेश अध्यक्ष जी चले गए आए दिन गेस्ट हाउस में कहीं बाहर से अगल बगल के लोग दारू पी कर धूस जाते हैं जिसके कारण प्रदेश अध्यक्ष का सख्त निर्देश है कि मेंस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय के परिसर में कहीं भी कोई दारू पीते पकड़ा जाएगा तो करवाई हेतु उनके जिला को लिखी जाएगी अध्यक्ष जी का भी यही मसा था क्योंकि हम जवानों के वेलफेयर देखते हैं और हम ही जवान पर रिपोर्ट करें यह उचित नहीं है क्योंकि मैं घटना के समय से ही शुरुआत से था जिस जवान के द्वारा वीडियो वायरल किया जा रहा है वह काफी उद्दंडता और अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहा था और फेसबुक लाइक करने का कोशिश किया जो कहीं से जायज नहीं है प्रदेश अध्यक्ष जी ने यह अभी कहा कि मैं बड़ा भाई हूं छोटा अगर गलती करता भी है तो मुझे उसे समझा-बुझाकर ठीक करना है झारखंड पुलिस गेस्ट हाउस की मर्यादा कायम करना ही उनका उद्देश्य रहता है।

धन्यवाद
विनोद पाण्डेय,संयुक्त महामंत्री,झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन

error: Content is protected !!