Ranchi:जन्मदिन मना रहे युवक-युवतियों के साथ संचालक और बांउसर ने किया मारपीट,और जातिसूचक शब्द का किया प्रयोग,थाना में लिखित शिकायत,छानबीन में जुटी है पुलिस
राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मॉल डिकोर में मून टाउन लाउन्ज के संचालकों के उप्पर युवक युवतियों ने लगाया मारपीट और जातिसूचक शब्द लेकर गाली गलौज का आरोप।बताया गया कि बुधवार की रात जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवक युवतियों को मारपीट कर भगा दिया था।इस सम्बंध में थाना में दिए आवेदन के अनुसार कोकर थाना क्षेत्र निवासी कौशिक खलखो अपने बहन और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए मून टाउन लाउन्ज गए थे। कौशिक खलखो जन्मदिन पर अपने पसंदीदा गाना सुन रहे थे लेकिन उसी समय लाउन्ज के संचालक आ पहुंचे और गाना बदल देने का आदेश दिया। इसी बीच करीब रात 10:00 बजे जन्मदिन मना रहे कौशिक खलको की बहन के साथ वहां पर तैनात बाउंसर ने धक्का-मुक्की करने लगा।जिससे गुस्साए कौशिक खलखो ने विरोध किया। विरोध करने के बाद लाउन्ज में तैनात बाउंसर ने कौशिक खलखो समेत जन्मदिन मना रहे सभी के साथ मारपीट करने लगे। लाउन्ज संचालक ने कहा कि आदिवासी कहकर बोला मारो तभी ये लोग सुधरेंगे।और बेरहमी से मारपीट करने लगे।इधर परिजनों ने लालपुर थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग इस मामले को दबाना चाह रहे हैं। यदि लालपुर थाना पुलिस इस मामले पर संज्ञान नहीं लेंगे तो हम लोग वरीय पदाधिकारी के पास जाएंगे। वहीं लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और इस मामले की सच्चाई क्या है इसे जानने की प्रयास की जा रही है।जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी
–घटना के सम्बंध में सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने कहा- मामला संज्ञान में आया है।जिसकी जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।