Ranchi:हेसाग के सोलंकी चौक में कार में मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी

                                                                                    राँची।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग सोलंकी चौक के पास एक कार में संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव मिला।स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की पहचान कराई तो जानकारी मिली की युवक हेसाग का रहने वाले सूरज नाथ चौबे है। पुलिस ने कार की जांच की। कार में मृतक ने काफी उल्टी कर रखी थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि उसकी मौत कैसे हुई। इधर मृतक सूरज के परिजनों ने बताया कि वह सुबह 9 बजे घर से निकला था। लेकिन दोपहर में वह फोन रिसिव नहीं कर रहा था। परिजनों के अनुसार वह कुछ काम नहीं करता था। पुलिस को आशंका है कि अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई होगी। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।
error: Content is protected !!