Ranchi:ढाई माह होटल में रुका,दो साल बाद भी होटल का बिल नहीं दिया,फ़िल्म लेखक जीशान कादरी पर होटल मालिक ने 29 लाख का ठगी का मामल दर्ज कराया
राँची।चर्चित फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक जीशान कादरी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।यह केस ठगी मामले को लेकर किया गया है।जिशान कादरी पर केस राँची के हिंदपीढ़ी थाने में दर्ज कराया गया है।दर्ज कराये गये केस में उन पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया गया है।जिशान कादरी पर प्राथमिकी एक होटल संचालक ने लगाया है।
25 लाख रुपये से अधिक की ठगी का आरोप
चर्चित फिल्क गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक जीशान कादरी पर केस होटल एवीएन ग्रांड के निदेशक विशाल शर्मा ने दर्ज कराया है। हिंदपीड़ी थाने में 29,05,898 रुपये ठगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।उन्होने बताया कि होटल का कुल बिल 35 लाख रुपये से अधिक का था। जिसमें से महज छह लाख रुपये का ही भुगतान किया गया है बाकि बिल भुगतान करने का वादा किया गया था, जो अब तक नहीं दिया गया है।
क्या है पूरा मामला:
शिकायतकर्ता ने बताया है कि धनबाद के वासेपुर निवासी सईद इमरान कादरी के पुत्र जीशान कादरी (फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक) ने एक वेब सीरिज की शूटिंग के लिए नवंबर 2020 में कुछ कमरे बुक कराये थे। इसमें वेब सीरीज के कलाकार सौंदर्या शर्मा, अक्षय डोगरा, आदेश चौधरी,अनुप्रिया गोयनका और क्रू मेंबर उनके होटल में करीब ढाई माह ठहरे थे।जिसका कुल बिल 35,05,898 रुपये हुआ था।बाद में कुल बिल का करीब छह लाख रुपये का भुगतान किया। बाद में सभी यह कहते हुए चले गये कि बकाया बिल का भुगतान कर दिया जायेगा।लेकिन बाद में कोई भुगतान नहीं किया गया और अब आरोपी का मोबाइल नंबर भी बंद मिलता है।पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में जुटी है।