Ranchi:एसएसपी ने जारी की महिला हेल्पलाइन नम्बर,एसएसपी ने महिलाओ से अपील किसी प्रकार कोई समस्या हो तो राँची पुलिस से करें अपनी समस्याओं को साझा,पुलिस करेगी उचित कार्रवाई।

राँची।वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र कुमार झा द्वारा जानकारी दी गयी है कि महिलाओं व किशोरियों की सुविधा हेतु महिला हेल्पलाईन नम्बर-8987790699,9905936490 जारी किया गया है।इस नंबर पर काॅल आते हीं पीसीआर शिकायतकर्ता पीड़ित महिला के पास पहुँचकर यथा संभव उनकी समस्या का समाधान करेगा।

एसएसपी ने महिलाओ से अपील किसी प्रकार कोई समस्या हो तो राँची पुलिस से करें अपनी समस्याओं को साझा,पुलिस करेगी उचित कार्रवाई।वर्तमान में छेड़खानी करना, सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भेजकर तंग करना, स्कूल आने-जाने पर फब्ती कसना, प्रतिकूल टिप्पणी करना, अनावश्यक रूप से लड़कों द्वार घूरना,पीछा करना के मामलों को लेकर नम्बर पर कॉल करें।ऐसे में निर्भीक होकर दिये गये नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। यथासंभव आपकी गोपनीयता बरकरार रखी जायेगी।।महिला हेल्पलाइन नम्बर की इन्चार्ज महिला पुलिस इंस्पेक्टर होगीं।

दुमका- डीआईजी ने जारी की महिला हेल्पलाइन नम्बर.

error: Content is protected !!