Ranchi:हथियार के बल पर चावल की लूट,आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों ने एफसीआई गोदाम के लिए आ रही ट्रक से लूट की है

राँची।जिले के लापुंग प्रखंड स्थित सरसा जंगल के पास गुरुवार की देर रात एफसीआई लापुंग के लिए चावल आ रही ट्रक को अज्ञात लोगों ने पिकअप वैन लगाकर करीब 70 बोरी चावल लूट लेने का मामला सामने आई है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगड़ी एफसीआई ट्रक चावल लेकर लापुंग आ रहा था। इस दौरान सरसा जंगल के पास गुरुवार शाम 6 बजे के आसपास ट्रक खराब हो गई।इसी बीच देर रात 12 से 1 बजे के आसपास अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पीकअप वैन खड़ा कर ट्रक से चावल उतार कर ले भागे।वहीं बताया गया कि अपराधियों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा थी। इधर, घटना की सूचना पाकर लापुंग थाना प्रभारी सदलबल पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है। वहीं, इधर सूचना मिल रही है कि आज दोपहर में पिकअप वैन के साथ चावल की बोरी पकड़ा गया है। हलाकिं इसकी पुष्टि अभी पुलिस द्वारा नहीं कि गई है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।वहीं ट्रक से कितना बोरा चावल लुटा है।मिलान की जा रही है।

error: Content is protected !!