Ranchi:रेलवे का झूठा दस्तावेज दिखा 53 लाख की धोखाधड़ी का मामला अरगोड़ा थाना में दर्ज

राँची।रेलवे का झूठा दस्तावेज दिखा 53 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला अरगोड़ा थाना में 13 अप्रैल को दर्ज हुआ है। प्राथमिकी अरगोड़ा साई सिटी निवासी रंजीत कुमार सिंह ने कटिहार निवासी गोपाल मिश्रा के विरुद्ध दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रंजीत कुमार सिंह नेचर प्रोजेक्ट के प्रोपाइटर है। चार माह पूर्व गोपाल मिश्रा ने उन्हें रेलवे का झूठा दस्तावेज दिखा बताया और काम के सिलसिले में उनके साथ समझौता किया। इसके लिए गोपाल मिश्रा ने रंजीत कुमार से 53 लाख रुपए लिए। कुछ दिनों के बाद जब रंजीत कुमार ने गोपाल मिश्रा को काम की स्थिति जानने के लिए फोन किया, तो उनके साथ उसने सही तरीके से बात भी नहीं की। फिर फोन उठाना भी बंद कर दिया। जब रंजीत कुमार ने इस काम के संबंध में छानबीन की तो जानकारी मिली की उसने झूठा दस्तावेज व झूठा काम बता उनसे पैसे ले लिए। इसके बाद उन्होंने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!