Ranchi:अवैध कोयला लदा सात ट्रक को पुलिस ने किया जब्त,चालक गिरफ्तार….

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ बुधवार को राँची-टाटा हाइवे पर दिवड़ी मंदिर के समीप ग्रेवाल पंजाबी ढाबा के पास अवैध कोयला लदे सात ट्रकों को जब्त किया है।उन्होंने सातों ट्रकों के चालकों सोना यादव, सुधीर यादव, अशोक यादव, उमेश यादव, रामचंद्र यादव, विदेशी यादव व इंद्रदेव कुमार को हिरासत में ले लिया।थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों को अवैध कोयला की तस्करी होने की सूचना मिली थी।उनके निर्देश पर छापामारी की़ गई।पकड़े गये ट्रकों में जेएच 02 एइ 2232, जेएच 12 इ 4482, जेएच 12 एएफ 7126, जेएच 02 एजे 7544, जेएच 12 इ 6388, जेएच 12 एएफ 3358, डब्ल्यू बी 33इ 3362 शामिल हैं।सभी ट्रक राँची से टाटा की ओर जा रहे थे। छापामारी टीम ने सभी ट्रकों को रोककर जांच की। पुलिस ने काेयला का कागजात मांगा तब चालक कोई कागजात नहीं दे सके।जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर सभी ट्रकों को थाना ले आयी। हिरासत में लिये गये चालकों को जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी और अवैध कोयला लदे ट्रकों को जब्त कर लिया गया।

error: Content is protected !!