Ranchi:पुलिस को मिली बड़ी सफलता,टीपीसी के सब जोनल कमांडर सहित आधा दर्जन उग्रवादी की गिरफ्तारी की सूचना
राँची।राँची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि टीपीसी उग्रवादी लेवी वसूल कर बाइक से जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एसएसपी की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने बताया कि खलारी बुड़मू, चान्हो,मांडर,ठाकुर गांव ,रातू थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने टीपीसी सब जोनल कमांडर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।हालांकि पुलिस की ओर से कोई पुष्टि अभी नहीं हुआ है।फिलहाल छापेमारी कर रही है और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद की सूचना है।
टीपीसी उग्रवादी खलील गंझू ने 2020 को माओवादी मोहन यादव की हत्याकांड में पुलिस उसे तलाश कर रही थी। गिरफ्तार उग्रवादियों से पुलिस गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है और उग्रवादी से अधिक से अधिक जानकारी हासिल जुटाने का प्रयास कर रही है। हालांकि पुलिस के वरीय पदाधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।