महिला बैंककर्मी को अश्लील मैसेज भेजना व्यक्ति को पड़ा महंगा, राँची पुलिस ने भेजा जेल।
व्हाट्सएप्प फेसबुक पर महिला बैंककर्मी को भेजता था अश्लील मैसेज, गया जेल
राँची। नामकुम पुलिस ने धनबाद से विशाल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बागान के रहने वाले एक सेवानिवृत अधिकारी की बेटी को आरोपी विशाल व्हाट्सएप्प, फेसबुक पर अश्लील मैसेज और जातिसूचक शब्द लेकर गाली देता था। इस मामले को लेकर रिटायर्ड अधिकारी द्वारा नामकुम थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज होने पर नामकुम पुलिस मामले की जांच करने के बाद आरोपी विशाल को धनबाद से गिरफ्तार कर राँची लाई, जहां न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।
नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने जानकारी दिए कि चाय बागान के रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने 13 फरवरी को आवेदन दिए कि उनकी बेटी जो डोरंडा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत थी। उसी समय विशाल कुमार नामक व्यक्ति जो धनबाद के रहने वाला है,बैंक में म्यूच्यूअल फंड के काम से आता जाता था। वहां उसने किसी तरह उनकी पुत्री से नम्बर लिया था और पिछले अप्रेल 2019 से ही फोन पर अश्लील मैसेज और जाती सूचक शब्द देकर गन्दी गन्दी बातें करता था। रिटायर्ड अधिकारी के द्वारा दिये आवेदन पर जांच पड़ताल शुरू किए और आरोपी को कल धनबाद से गिरफ्तार किया गया। आज आरोपी को न्यायालय में भेजा गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।