Ranchi:पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक घर से 110 पेटी अवैध शराब किया बरामद,शराब माफिया फरार

राँची।राजधानी राँची के रातू थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग और राँची पुलिस ने संयुक्तरूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया।बताया जा रहा है कि राँची के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रातू थाना क्षेत्र के तितला चौक के पास भारी मात्रा में अवैध शराब बाहर से आया हुआ है।मिली सूचना के आधार पर एसएसपी किशोर कौशल ने रातू थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सपन महथा के नेतृत्व में एक टीम गठित की।टीम में उत्पाद विभाग की एक टीम जिसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार और एसएसपी की स्पेशल टीम जिसका नेतृत्व प्रवीण तिवारी कर रहे थे।संयुक्त छापेमारी कर तितला चौक के पास एक मकान से 110 पेटी शराब बरामद की है।वहीं छापेमारी की सूचना मिलते ही शराब माफिया गैंग फरार हो गया है।पुलिस फरार शराब माफ़िया की गिरफ्तारी में जुटी है।

error: Content is protected !!