राँची:01/01/2020 को अपराधी की गिरफ्तारी,आज अपराधी फरार–
राँची:राँची पुलिस की कार्यशैली पर फिर सवाल उठा है. उत्तरप्रदेश के मेरठ से आकर रांची में आपराधिक घटनाएं को अंजाम देने वाला कुख्यात चोर फैजान खान गुरुवार को पुलिस के हिरासत से फरार हो गया है.बता दे कि फैजान खान बुधवार गोंदा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
शौचालय से हुआ फरार:-
बता दे कि अपराधी की गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे जाने से पहले नियमित प्रक्रिया के तहत गोंदा पुलिस की एक टीम फैजान को लेकर रांची के सदर अस्पताल मेडिकल जांच के लिए गई थी. सदर अस्पताल से बाहर आने के दौरान फैजान ने बाथरूम जाने की बात पुलिसकर्मियों से कही. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे पास के ही सुलभ शौचालय भेज दिया. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में उसे ढूंढने में लगी हुई है।
सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा रहे:-
पुलिस अपनी करनी से खुद अपना मजाक बना रही है.पिछले 11 माह में पुलिस की गिरफ्त से 14 अपराधियों के भागने से आम लोग दंग हैं और सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा रहे हैं.सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस इतनी गैर जिम्मेदार कैसे हो सकती है.पुलिस की कार्यशैली देखकर तो यही लगता है कि राज्य में चोर-सिपाही का खेल चल रहा है.पुलिस पहले अपराधी को पकड़ती है और फिर भगाती है.इसके बाद दुबारा पूरा पुलिस महकमा जाल बिछाने में लग जाता है,जिसके बाद फरार कैदी को पकड़ा जाता है.
पुलिस की कार्यशैली पर उठते है सवाल:-
कोर्ट परिसर, पुलिस थानों और अस्पतालों के जेल वार्डों से अपराधियों की फरारी जहां संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्रचिन्ह लगाती है वहीं पुलिस हिरासत से अपराधियों का फरार होना सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा भी है.ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को सतर्क रहना होगा. पुलिस के हिरासत से अपराधियों के भागने की जितनी भी घटना हुई है उनमें से अधिकतर मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. जिसका फायदा उठाकर पुलिस की हिरासत से अपराधी भागने में सफल रहते हैं