Ranchi:पेट्रोल पम्पकर्मी ने जहर ख़ाकर की आत्महत्या;पेट्रोल पम्प की ओर से उधार के पैसे बार बार मांगे जाने पर तनाव में ये कदम उठाया-परिजन

राँची।जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है।जहाँ कर्ज होने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी विकास उपाध्याय ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि विकास पर पेट्रोल पंप का 80 हजार रुपये का उधार था। पेट्रोल पंप की तरफ से बार बार पैसे की मांग की जा रही थी। विकास की सैलरी से लगातार पैसा कट रहा था। परिजनों का दावा है कि इसी तनाव में आकर विकास ने आत्महत्या कर ली।पुलिस छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!