Ranchi:झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के ट्रांसपोर्ट उपसमिति के लोग,परिवहन आयुक्त से मुलाकात कर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में होने वाली परेशानी से अवगत कराया

राँची।आज चैम्बर ऑफ कॉमर्स झारखण्ड के ट्रांसपोर्ट उपसमिति के चैयरमेन अरुण कुमार साबू के नेतृत्व में झारखण्ड परिवहन आयुक्त किरण कुमारी पासी से मुलाकात किया।और चैंबर की तरफ से पूरे राज्य में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में होने वाली परेशानी से उन्हें अवगत कराया।उन्हें पूरे राज्य के तरफ से चैंबर के द्वारा सुझाव साहित मांग पत्र दिया।बताया गया कि उसपर आयुक्त महोदया ने बिंदुवार चर्चा किया साथ ही बताया कि आपके सभी सुझाव पर विभाग विचार करेगा। मुलाकात में चैंबर के उपाध्यक्ष श्री किशोर मंत्री और सचिब श्री राहुल मारू अन्य लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!