Ranchi:जमीन विवाद में एक पक्ष का लालपुर थाना की पुलिस पर आरोप,प्राथमिकी में जिन लोगो का नाम लिख कर दिया,पुलिस ने जबरन उसे हटवाया…

राँची।राजधानी राँची में आए दिन जमीन विवाद को लेकर हत्या हो रही है, गोली चल रही है। हाल ही में हुए जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए डीजीपी को निर्देश दिया था कि जमीन विवाद पर तुरंत कार्रवाई करे। लेकिन अब जमीन कब्जा कराने वालों में पूर्व मेयर आशा लकड़ा के करीबी कुशेश्वर साहू का नाम भी सामने आ गया है। लालपुर थाने में जमीन विवाद को लेकर दो सितंबर को दो पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष की ओर से वेदालोक कुमार (कांड संख्या 250/23) और दूसरे पक्ष से सुरेंद्र लिंडा (251/23) ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एक पक्ष के सुरेंद्र लिंडा ने लालपुर थाना पर आरोप लगाया है कि पूर्व मेयर आशा लकड़ा के करीबी कुशेश्वर साहू ने आकर वहां धमकी दी। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में जिन लोगो का नाम उन्होंने लिखकर पहले आवेदन में दिया, उनका नाम लालपुर थाना की पुलिस ने उनसे जबरन हटवा कर दूसरा आवेदन लिखवाया। इधर, लालपुर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने कहा कि जिन लोगो का नाम वादी ने प्राथमिकी में लिखकर दिया है अगर वह प्राथमिकी में नहीं जुटा है तो वह अनुसंधान में जुट जाएगा। वहीं पूर्व मेयर आशा लकड़ा के करीबी कुशेश्वर साहू से जब यह पूछा गया कि क्या आप घटना वाले दिन वहां गए थे और अगले पक्ष को धमकाया था, इसपर उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वे ना ही घटना स्थल पर गए थे और ना ही इस मामले में कुछ नहीं जानते है।

error: Content is protected !!