लॉकडाउन भारत 2-0: लूटकांड का मास्टरमाइंड फरार चल रहा था,नामकुम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया..
राँची।नामकुम नामकुम पुलिस ने फार्च्यून रिफाइंड के कंटेनर लूट मामले में एक आरोपी निरंजन करमाली ,पिता विजय करमाली, हजारीबाग के चुरचू थाना के बोदरा निवासी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने जानकारी दिए कि राँची के हरमू से जमशेदपुर फार्च्यून रिफाइंड लेकर जा रहे कंटेनर को 31 अक्टूबर 2018 को राँची-टाटा मार्ग रामपुर के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के समीप अपराधियों ने लूट लिया था।मामले में कंटेनर चालक विक्की कुमार के बयान पर साढे पांच मूल्य के रिफाइंड लूटने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल अन्य अपराधियों को पूर्व में जेल भेज दिया था।वही मास्टरमाइंड निरंजन फरार चल रहा था।नामकुम पुलिस ने चुरचू थाना प्रभारी तरुण बाखला के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार निरंजन पर कई अन्य थानों में मामला दर्ज।गिरफ्तार निरंजन पर नामकुम थाना के अलावा तोरपा थाना में अलकतरा चोरी, अगोड़ा थाना में सड़क पर लगे सिग्नल की चोरी एवं हजारीबाग थाने में चोरी का मामला दर्ज है पुलिस निरंजन की गिरफ्तारी के लिए पिछले 2 साल से प्रयासरत थी।
मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार,एक फरार
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताये की फॉर्चून रिफाइंड कंटेनर लूट मामले में पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं मामले में एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है।पुलिस ने लूट के आरोप में पप्पू यादव(खगड़िया), सुजीत राय( बाढ़), मनीष प्रधान (डोरण्डा), सुनील यादव (चुरचू ) एवं रिफाइंड खरीदने, बेचने के आरोप में रंजीत सिन्हा( हरमू ),पंकज अम्बष्ठ (अरगोड़ा ),कृष्णा वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ल वहीं लूट में शामिल संतोष सिंह (सिवान) अब तक फरार चल रहा है।