राँची:हत्या की सूचना पर परेशान रही नामकुम थाना पुलिस,ग्रामीण ने सूचना दी थी..

हत्या की सूचना पर परेशान रही नामकुम पुलिस

राँची:नामकुम थाना क्षेत्र के हुवांगहातु में शाम में हत्या की सूचना पर थानेदार सदलबल मौके पर पहुँचे।मौके पर पहुंचने के बाद घर के अंदर बड़ी मात्रा में खून देखकर,ग्रामीण और पुलिस शव ढूंढने लगे।काफी देर के खोजबीन करने के बाद पता चला कि घर का बेटा बहा मुंडा अपने ससुराल से देर शाम लौटा था। शराब के नशे में वह गिर गया और घर में काफी खून गिर गया। आज अहले सुबह वह चुपचाप घर से निकल कर अपनी बहन के घर दशम फॉल चला गया।फिर नामकुम पुलिस युवक के बहन घर दशम फॉल पहुँची और उसे लाकर नामकुम अस्पताल में भर्ती कराया।

नामकुम थाना प्रभारी ने बताये की ग्रामीण ने सूचना दिया कि एक घर मे खून बिखरा हुआ है शायद हत्या हुई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो घर में सही में काफी खून बिखरा हुआ था लेकिन कोई घर मे नहीं था।काफी इधर उधर खोजने पर किसी ने बताया कि देर शाम में बहा मुंडा घर आया था।काफी खून बह रहा था काफी नशे में था।सवाल था आखिर गया कहाँ जब घायल था।किसी ने बताया कि उसकी बहन दशम फॉल में रहती है उसके बाद दशम फॉल उसकी बहन के घर गए तो वहां था चूंकि काफी खून बह गया था इसलिए उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

error: Content is protected !!