Ranchi:युवक की हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंका ! युवक का दोनों हाथ बंधा हुआ है, पुलिस जांच में जुटी है…

राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र में सैम्बो पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।रविवार की सुबह व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।मृतक व्यक्ति का दोनों हाथ बंधा हुआ है। इस मामले में आशंका जताई जा रही है, कि व्यक्ति की हत्या कहीं और की गई फिर आरोपियों के द्वारा साक्ष्य को छुपाने के नियत से उसके शव को गाड़ी में लोड कर पुल के नीचे फेंक दिया गया,और मौके से फरार हो गए।वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद नगड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की जांच में जुटी हुई है।मृतक व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय है अनिल कश्यप के रूप में हुई है।वह खूंटी जिला के बेलवादाग गांव रहने वाला है। प्रभारी ने बताया कि मृतक व्यक्ति के शरीर पर कुछ चोट का निशान है। हालांकि उसका हाथ बंधा हुआ है।इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को लाकर फेंक दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि कैसे हत्या हुई है।फिलहाल परिजनों को सूचित किया गया है।परिजन आने के बाद ज्यादा जानकारी मिलेगी।

error: Content is protected !!