Ranchi:गिरफ्तार हुए व्यवसायी अमित अग्रवाल का स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम पहुंची ईडी ऑफिस

राँची।कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को ईडी ने शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद अमित अग्रवाल के मेडिकल जांच के लिए सिविल सर्जन के निर्देश पर मेडिकल टीम को एयरपोर्ट रोड ईडी ऑफिस भेजा गया।आज अमित अग्रवाल पीएमएलए की विशेष अदालत में पेशकर रिमांड की मांग की जायेगी। आपको बता दें कि अमित अग्रवाल की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई को झारखण्ड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी की टीम ने कोलकाता के साल्टलेक निवासी व्यवसायी अमित अग्रवाल को साल्टलेक स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार करने के बाद उन्हें राँची लाया गया है।

error: Content is protected !!