Ranchi:जमीन कारोबारी कृष्णकांत ने किया आत्महत्या,प्रवर्तन निदेशालय से मिला था नोटिस…!

 

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक जमीन कारोबारी ने आत्महत्या कर लिया।सिल्वर डेल अपार्टमेंट में रहने वाले कृष्णकांत नाम के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया है।यह घटना गुरुवार की सुबह हुई है।आनन फानन में उसके परिजनो ने उसे आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक कृष्णकांत से जुड़े हुए लोगों का कहना है, कि जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी ने कुछ दिन पहले कृष्णकांत को नोटिस किया था।जिससे वह दबाव महसूस कर रहा था।हालांकि आत्महत्या के पीछे के सही वजह सामने नहीं आया है।पुलिस जांच में जुटी है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

error: Content is protected !!