Ranchi:किलबर्न कॉलोनी डोरंडा में दो लाख नगद सहित 14 लाख के जेवरात की चोरी दिनदहाड़े कर ली…
राँची।डोरंडा सरस्वती विला किलबर्न कॉलोनी हिनू में दो लाख नगद सहित 14 लाख रुपए के जेवरात की चोरी हो गई। इस संबंध में किलबर्न कॉलोनी हिनू निवासी उमेश प्रताप सिंह ने डोरंडा थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 29 नवंबर को दिन के 2.50 बजे अपने भतीजे के स्कूल लौटने के बाद वापस घर आए तो देखा कि एक व्यक्ति उनके घर से निकल रहा है। उस व्यक्ति को रोक उन्होंने उसका नाम पूछा तो उसने बबलू बताया। जब वे घर के अंदर गए तो कमरे में रखा अलमीरा खुला था। उसमें रखा सामान बिखरा हुआ था। अलमीरा में 12 लाख रुपए मूल्य का हार सेट था और दो लाख रुपए नगद। दोनों उसने नहीं था। यह देख वे तुरंत बाहर निकले, लेकिन तब तक वह व्यक्ति भाग चुका था। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।