Ranchi:प्रेम प्रसंग में पार्क के सामने सड़क पर नाबालिग लड़की ने जहर खाकर दे दी जान,प्रेमी छोड़कर भागा

राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र के बिजुलिया की रहने वाली एक नाबालिग ने प्रेम प्रसंग में सड़क पर ही जहर ख़ाककर जान दे दी।ये घटना रातू थाना क्षेत्र के फन कैसल पार्क के सामने हुई है।

बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर पार्क के सामने सड़क पर नाबालिग की दो युवकों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। कुछ देर बाद वह सड़क के किनारे गई और जहर निकालकर खा लिया। जहर खाने के कुछ देर बार वह सड़क पर बेहोश होकर गिर गई, इसके बाद दोनों युवक भाग निकले।

घटना के बाद स्थानीय की सहायता से पुलिस उसे सीएचसी रातू ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया। रिम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रसंग में युवती ने जहर खाया है।वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। इधर मामले में खबर लिखे तक प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना नहीं है।वहीं पुलिस दोनों युवक की तलाश में जुटी है।

error: Content is protected !!