राँची: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
राँची। राजधानी राँची के सदर थाना क्षेत्र स्थित तिरिल काेचा में रहने वाले एक व्यक्ति अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद घर के बाहर पेड़ की डाली से फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। मृतक का नाम आकाश टूटी है और वे ऑटो चलाने का काम करते थे। मृतक के परिजनाें ने बताया कि आकाश का पत्नी के साथ किसी बात काे लेकर विवाद हुआ था। झगड़ा करने के बाद पति के गुस्से काे देखते हुए पत्नी अपने पड़ाेस में रहने वाली एक महिला के घर चली गई थी। हालांकि इसके बाद भी पति आकाश का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह अपनी पत्नी काे फाेन कर भला-बुरा कहने लगा अाैर घर अाने की हिदायत दी। कई बार घर बुलाने के बाद भी जब वह वापस अाने काे तैयार नहीं हुई ताे पति ने अपनी पत्नी काे फांसी लगाकर जान देने की बात कहा। ऐसे में पत्नी काे लगा कि वह यू ही डराने के लिए फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कह रहा है। थाेड़ी ही देर में पति फाेन पर बातचीत करते हुए ही घर के बारह पेड़ के डाली के सहारे फंदे से झूल गया। हालांकि चंद मिनट में ही आस-पास के लाेग आकाश काे फांसी के फंदे से झूलते हुए देखा जिसके बाद उसे तुरंत उतारकर इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया। हालांकि रिम्स में डाॅक्टराें ने मृत घाेषित कर दिया है।