Ranchi:पिस्टल लेकर आया था बकाया वसूलने,एक गिरफ्तार एक फरार

राँची।राजधानी राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र में पिस्टल लेकर आए बकाए लेने और गोली मारने की धमकी देने के मामले में विजय कुमा महतो ने सोनू और गुलाम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उन्होने एक दुकान इमरान हुसैन से किराए पर लिया था। जिसे उन्होने उसके कहने पर खाली कर दिया था। लेकिन उसका बकाया 10 हजार रह गया था। गुरुवार को इमरान हुसैन का भाई सोनू और उसका साथी गुलाम उनके पास आया और पिस्टल दिखा कर बकाया मांगने लगा। वह गोली मारने की धमकी दे रहा था। तभी विजय महतो उससे भिड़ गए। शोर सुन आसपास के लोग वहां जमा हो गए। वह भाग गया लेकिन उसका साथी गुलाम पिस्टल के साथ पकड़ा गया। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया।

error: Content is protected !!