Ranchi:शराब के नशे में दादा हंगामा कर रहा था,पोते ने हथोड़े से सिर में मारकर हत्या कर दी,छानबीन में जुटी है पुलिस

राँची।जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव में पोते ने दादा की हत्या कर दी है।घटना के बारे में बताया गया कि बुधवार की रात मामूली झगड़े में 60 वर्षीय सावना उरांव को उसके सगे पोते आशीष उरांव ने हथौड़े से मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार मृतक सावना उरांव गांव में लगने वाला साप्ताहिक बाजार से शाराब पीकर घर आया था।

वह शराब के नशे में बक-बक कर रहा था।वहीं आरोपी के माँ के साथ गाली गलौज करने लगा। इसी को लेकर उसके पोते ने उसे हल्ला करने से मना किया। लेकिन उसकी बात न मानकर उसी से बकबक करने लगा।इसपर आक्रोश में आकर उसका पोता आशिश उरांव ने घर में रखे हथौड़े से उसके सिर पर दो तीन बार वार कर दिया।

इससे सावना उरांव की थोड़ी देर बाद मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना लापुंग थाना पुलिस को गुरुवार को दी गई।इधर हत्या की खबर मिलने के बाद लापुंग पुलिस ने गांव पोला गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं पुलिस ने हत्या के आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर थाना ले गई और हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को भी बरामद कर लिया है।

error: Content is protected !!