Ranchi:तेज हवा में उड़े घर के एस्बेस्टस,हाईटेंशन तार गिरा,कोई हताहत नहीं

राँची।नामकुम प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर हुई बारिश के दौरान चली तेज़ हवा में रामपुर पंचायत के जरेया मारीडीह गांव में चार ग्रामीणों के घर के एस्बेस्टस उड़ गए। जिससे उनके घरों में रखे सामान क्षतिग्रस्त हो गए।वहीं बयांगडीह में हाईटेंशन तार टूटकर 11000 लाईन पर गिर गया।परंतु बिजली नहीं रहने से बड़ा हादसा नहीं हुआ।

इधर घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर पहुंचे पंचायत के मुखिया महादेव मुंडा ने नुकसान का जायजा लिया मुखिया ने बताया कि मारीडीह में सुखराम मुंडा,भगता मुंडा ,बिसुन मुंडा, सोबरोन मुंडा के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसमें डेढ़ लाख से ज्यादा का नुक़सान हुआ है।वहीं हाईटेंशन तार गिरने से कोई हताहत नहीं हुईहै मुखिया ने प्रखंड के माध्यम से ग्रामीणों के नुक़सान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।