Ranchi:पैसे के लेन-देन में महिला के साथ मारपीट,प्राथमिकी दर्ज

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र की घटना है।जहां पैसे के लेन-देन में महिला के साथ मारपीट करने का मामला शनिवार की रात नामकुम थाना पहुंचा है।मामले में नीतेश कुमार सिंह(सामलौंग बेलबगान निवासी) ने अजीत साहु (लोवाडीह निवासी) एवं संतोष सिंह (जैक मैदान, चाय बगान निवासी) पर उनकी माँ एवं पड़ोस में रहने वाली गायत्री देवी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी में नितेश ने बताया कि अजित एवं संतोष लोवाडीह ओरोमा रेस्टोरेंट के बगल में ऑफिस खोलकर ब्याज में पैसा देते हैं।जिससे उनकी माँ एवं अन्य लोगों ने पैसे लिए है। लिए पैसे में उन्हें 2800 रुपए देना बाकि है।मैं रामगढ़ जाने के कारण उन्हें पैसे नहीं दे पाया था। शनिवार की रात लगभग 8 बजे अजित एवं संतोष नशें में मेरे घर आए एवं उनकी माँ को गाली गलौज करने लगे। शोर सुनकर पास में रहने वाली आंटी गायत्री देवी ने उन्हें गाली गलौज करने से मना किया तो दोनों ने उनके साथ मारपीट करने लगे। बताया कि अजित एवं संतोष ने उनसे ब्लेंक चेक ले रखा है एवं धमकी दे रहे हैं कि चेक बाउंस कराकर केस में फंसाने की धमकी दी है।पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!