राँची जिला परिवहन पदाधिकारी ने चलाया वाहन जांच अभियान,टैक्स डिफॉल्टर,ओवरलोडेड 135 वाहनों की हुई जांच,24 वाहनों से वसूला गया 4.80 लाख रुपये का जुर्माना

राँची।आज दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को जिला परिवहन पदाधिकारी, राँची श्री प्रवीण प्रकाश द्वारा रातू, नगड़ी, दलादली चौक, पुंदाग, पंडरा, रिंग रोड, पिठोरिया क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया। सुबह 06ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक टैक्स डिफॉल्टर, ओवरलोडेड, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं वाहन संबंधी अन्य कागजातों के अतिरिक्त झारखण्ड राज्य से बाहर निबंधित वाहन जिनका परिचालन राँची जिला अंतर्गत किया जा रहा उनकी जांच की गयी।

135 वाहनों की जांच, 24 वाहनों से वसूला गया 407950 रुपये का जुर्माना

वाहन जांच के दौरान कुल 135 वाहनों की जाँच की गई। कार्यालय के कर्मी द्वारा बारी-बारी से वाहनों के दस्तावेजों की जाँच की गई। कुल 24 वाहनों (मालवाहक वाहनों, हाइवा) से 407950 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

07 वाहनों को किया गया जब्त

जांच के दौरान 07 वाहनों को जब्त किया गया। चार वाहनों को जब्त कर पुंदाग, दो को पंडरा और एक वाहन को नगड़ी थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है।