Ranchi:मोबाइल छीनकर भागने वाले युवक की सदर अस्पताल में हुई मौत,परिजनों का आरोप भीड़ द्वारा पिटाई से हुई मौत
राँची।अरगोड़ा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की मोबाइल छीनकर भाग कर रहे यूवक की सदर अस्पताल में मौत हो गई है।इस सम्बंध में अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि मोबाइल छीन कर भाग रहे यूवक दौड़ते दौड़ते काफी थक गया था।मोबाइल छीन कर भाग रहे यूवक का नाम अफान अंसारी है और मृतक यूवक कडरु का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि युवक जब भागते भागते गिर गया तो पीसीआर ने उसे उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।वहीं परिजनों का आरोप है कि चोरी कर भाग रहे यूवक को भीड़ ने उस युवक पर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पूरे घटनाक्रम की जांच कर ही आगे की कार्यवाई की जायेगी।वहीं मृतक युवक के परिजन इसे मॉब लिंचिंग करार दे रहे है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है। मोबाइल छिनतई करने वाला युवक
क्या है मामला
राँची अरगोड़ा थाना में हजारीबाग के रहने वाले रेलवे कर्मचारी दीपक केरकेट्टा ने एक आवेदन दिया है. लिखित आवेदन में दीपक ने बताया है कि वह रेलवे में ग्रुप डी के पद पर टांगरबसली में पदस्थापित है. हर दिन की तरह अरगोड़ा से टांगरबसली जाने के लिए उसे ट्रेन पकड़ी। ट्रेन जैसे ही खुली एक अज्ञात व्यक्ति मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूदकर भागने लगा. दीपक ने बताया है कि उसके बाद वह भी उस अज्ञात व्यक्ति के पीछे उसे पकड़ने के लिए भागने लगा. करीब डेढ़ किलोमीटर लगातार दौड़ने के बाद कडरू सरना स्थल के सामने वह ठोकर खाकर गिर गया. दीपक के अनुसार वह काफी हांफ रहा था. दीपक ने लिखा है कि उसके बाद वह चिल्लाने लगा. पुलिस को बुलाया। उसके बाद पीसीआर 5 की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।मृतक की पहचान अफ्फान अंसारी के रूप में हुई है