Ranchi:साइबर अपराधियों ने सेवा निवृत प्रधान आप्त सचिव के खाते से निकाले 1.85 लाख, जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज
राँची।साइबर अपराधियों ने सचिवालय के सेवानिवृत प्रधान आप्त सचिव राजनंदन प्रसाद सिंह के खाते से 1.85 लाख रुपए की निकासी कर ली है। इस संबंध में केशर बिहार कॉलोनी टोनको रोड हटिया निवासी राजनंदन प्रसाद सिंह ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सात अक्टूबर को दिन के 4.17 बजे उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह एसबीआई ब्रांच से बोल रहा है। फिर उसने राजनंदन प्रसाद सिंह को उनके खाते के बारे में जानकारी दी। उनके खाते में कितने पैसे है यह भी बताया। फोन करने वाले ने फिर कहा कि आपका एटीएम कार्ड अमान्य हो गया है। आपका दूसरा एटीएम कार्ड फोटो सहित ब्रांच में आया हुआ है आकर उसे ले ले। फिर उसने उनके एटीएम कार्ड का कुछ नंबर बताया और कहा कि आगे का नंबर बताए ताकि कनफर्म हो जाए और पुराने कार्ड को समाप्त किया जा सके। पूरा जानकारी लेकर उसने उनके खाते से 1.85 लाख रुपए निकाल लिए। जब पैसे निकलने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया तब उन्हें समझ में आया कि वे साइबर अपराधियों का शिकार बन गए है। फिर उन्होंने तुरंत अपना एटीएम भी ब्लॉक कराने की कोशिश की। लेकिन कस्टमर केयर से बात नहीं होने की वजह से तुरंत एटीएम ब्लाक नहीं हो पाया। जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।