Ranchi:मॉडिफाइड लग्जरी कार बनाने के नाम पर बरियातू के प्रतिष्ठित डॉक्टर से 28.30 लाख की ठगी…
–डॉ जे शरण पैथोलॉजिकल एंड स्कैनिंग सेंटर बरियातू के पार्टनर डॉ नितिन शरण से हुई ठगी, बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज
राँची।मॉडिफाइड लग्जरी कार बनाने के नाम पर बरियातू के एक प्रतिष्ठित डाक्टर से 28.30 लाख रुपए की ठगी हुई है। इस संबंध में डॉ जे शरण पैथोलॉजिकल एंड स्कैनिंग सेंटर बरियातू के पार्टनर डॉ नितिन शरण ने नवेंदु दास के विरुद्ध धोखाधड़ी व ठगी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी में डॉ नितिन शरण ने बताया है कि वे अपने एक वैन को लग्जरी कार के रूप में मॉडिफाइड करवाना चाहते थे। इसके लिए पहले उन्होंने कई कंपनियों को संपर्क किया। फिर उन्हें नवेंदु दास नाम के व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली। उससे बात हुई तो उसने कहा कि वह लग्जरी मॉडिफाइड कार बनाने का ही काम करता है। उसने कहा कि उसकी दो फैक्ट्रियां एक दिल्ली और एक भुवनेश्वर में है। उसने भरोसा जितने के लिए उन्हें कई तस्वीरें भी भेजी। डॉ नितिन शरण उसके झांसे में आ गए। उसने भरोसा जितने के लिए यह भी कहा कि झारखण्ड सरकार भी पर्यटन के लिए ऐसी 10 गाडिय़ां उनसे बनवाना चाहती है।
गाड़ी बुक कराने के नाम पर पहले लिए 3 लाख, बाद में पता चला उसकी कोई फैक्ट्री नहीं
नवेंदु दास ने उन्हें कहा कि जिस गाड़ी को आप मॉडिफाइड करवाना चाह रहे है उस खरीदने के लिए बुकिंग करानी है। इसके नाम पर उसने तीन लाख रुपए पहले लिए। फिर वैन के निर्माण के नाम पर धीरे धीरे उसने पैसा लेना शुरू किया। इस तरह उसने गाड़ी मॉडिफाइड के नाम पर कुल 28.30 लाख रुपए ले लिए। लेकिन उसने ना ही कोई गाड़ी मॉडिफाइड किया और ना ही डॉ नितिन शरण को पैसे वापस किए। जब नितिन शरण ने उसके बारे में पता लगाया तो जानकारी मिली कि उसकी कोई मॉडिफाइड करने का कारखाना नहीं है। उसके बाद वे समझ गए कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद बरियातू थाने में उन्होंने उसके विरुद्ध 29 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज कराई।