Ranchi:चान्हो थाना प्रभारी पर चौकीदार को गाली-गलौज करने आरोप,कई थाना के चौकीदारों ने चान्हो थाना में दिया धरना
राँची।जिले के चान्हो थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे पर दुर्व्यव्हार का आरोप लगाकर चान्हो थाना के सामने लगभग 36 चौकीदार शनिवार की सुबह से लगभग तीन घंटे तक धरना पर बैठे रहे। इसके बाद भी जब थाना प्रभारी उनसे मिलने नहीं पहुंचे तो चौकीदारों का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर डीसी-एसएसपी को ज्ञापन सौंपने राँची निकल गया।
इस सम्बंध में चौकीदार शिवचरण लोहरा ने बताया कि ननकू लोहरा नामक चौकीदार की ड्यूटी पिछले कुछ दिनों से बलसोकरा चौक पर लगी थी। लेकिन ड्यूटी स्थल काफी दूर होने के कारण उसे आने-जाने में परेशानी होती थी। उसने थाना प्रभारी से कहा कि आने-जाने में बहुत खर्च हो जाता है। इतना सुनते ही थाना प्रभारी बिफर पड़े और ननकू को गाली गलौज देते हुए उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। इससे नाराज चान्हो, मांडर और इटकी सहित अन्य स्थानों के चौकीदार चान्हो थाना पहुंचे और धरना पर बैठ गए।
उधर, थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने कहा कि उन्होंने दुर्व्यवहार नहीं किया है। चौकीदार को सिर्फ ईमानदारी से ड्यूटी करने के लिए कहा था, परंतु मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।