Ranchi:मवेशियों से लदा 407 मिनी ट्रक पकड़ाया,8 मवेशी बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार अन्य फरार

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर के पास टाटा राँची रोड में नामकुम थाना पुलिस ने एक 407 ट्रक को पकड़ा।जिसमें 8 पशुओं को लाद कर गौतस्कर ले जा रहा था।नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए तस्करी के लिए ले जा रहे आठ मवेशी लदा 407 ट्रक को देर रात पकड़ा गया है।वहीं ट्रक सवार तस्कर शाहजहां अंसारी पिता जफ्फार अंसारी चंदवे चौंक पिठोरिया निवासी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि मवेशी तमाड़ से लाया जा रहा था और सदर थाना क्षेत्र में ले जाना था।जहां हत्या कर प्रतिबंधित मांस बेचा जाना था।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।वहीं सभी पशुओं को गौशाला भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!