Ranchi:ममेरी बहन को घर में अकेला पाकर,फुफेरे भाई ने किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

राँची।राजधानी राँची से रिश्ते को शर्मसार करने वाला घटना सामने आई है।ये घटना टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के पुराना चतरा गांव में घटी।जहां एक फुफेरे भाई ने अपनी ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया है।मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने मामले की जानकारी टाटीसिलवे पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को को गिऱफ्तार कर जेल भेज दिया।

इधर घटना के संबंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर महेन्द्र करमाली ने बताया कि पुराना चतरा बस्ती की रहने वाली 25 वर्षीय युवती के साथ उसके घर के सामने रहने वाला उसका फुफेरा भाई लखीन्द्र महली 43 वर्ष ने शनिवार को उसके घर पहुंचा और अकेली पाकर उसका मुंह दबा दिया और दुष्कर्म किया। उसके बाद लखीन्द्र ने उसे धमकाया कि अगर इस संबंध में किसी से कुछ भी कहा तो वह उसे जान से मार देगा।डर से उस समय पीड़िता कुछ नहीं बोली।परिजनों के आने के बाद युवती ने परिजनों को मामले की जानकारी दी और टाटीसिलवे थाना पहुंच घटना की जानकारी दी।जिसके बाद पुलिस ने लखीन्द्र को उसके घर से ही गिरफ्तार कर किया।जिसे जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!