Ranchi:तेज़ रफ़्तार बस का कहर,सड़क पार कर रहे युवक को कुचला,दर्दनाक मौत,विरोध में एक घंटे सड़क जाम…

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के बरगावां पानी फेक्ट्री के समीप जमशेदपुर से राँची आ रही तेज रफ्तार बस (JH07E4060) ने पैदल चल रहे युवक को कुचल दिया।युवक की दर्दनाक मौत मौके पर हो गई।मृतक की पहचान एतवा मुंडा 35) पिता स्वर्गीय अजीत मुंडा (मूलरुप से राहे काटियाडी का रहने वाला है एवं वर्तमान में बरगावां राँची में रहकर मजदूरी करता था।

इधर घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर राँची जमशेदपुर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर नामकुम सीओ अमित भगत एवं नामकुम पुलिस मौके पर पहुंचे एवं गुस्साए लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।हालांकि करीब डेढ़ घंटा सड़क जाम रहा।इस दौरान दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई।

जानकारी के अनुसार एतवा सड़क पार कर अपने रूम में सोने जा रहा।इसी दौरान जमशेदपुर से राँची आ रही बस ने टक्कर मार दिया। मौके पर उसकी मौत हो गई।मृतक परिवार का एकलौता कमाने वाला था।उसका एक बेटा एवं एक बेटी है।

अंचलाधिकारी ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए दस हजार का सहयोग दिया गया। भविष्य में मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। पुलिस ने चालक को बस सहित पकड़ कर थाना लाया है।

error: Content is protected !!