Ranchi:दूसरे के आधार कार्ड से फर्जीवाड़ा कर लोन निकाला, एक महिला गिरफ्तार,मुख्य आरोपी फरार….
राँची।जिले के टाटीसिलवे थाना पुलिस ने दूसरे के आधार कार्ड से फर्जीवाड़ा कर बंधन बैंक से लोन लेने के मामले में एक महिला को हिरासत में गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में मुख्य आरोपी फरार है।पुलिस के अनुसार,आरा गेट निवासी सुनीता धनानी ने उनके आधार कार्ड का ग़लत तरीके से प्रयोग कर लोन निकालने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।कांड संख्या 420,467,468,471,120 बी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है।अनुसंधान के पता चला कि सुनीता धनानी के आधार कार्ड में उनका मोबाइल नंबर बदलकर एवं दूसरे का फोटो एडिटिंग कर मार्च के महीने में 60,000 एवं 70,000 का लोन निकाल लिया था। पुलिस ने आदर्श नगर टाटीसिलवे की रहने वाली महिला पंपी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया।उनके पास से पुलिस ने दो बैंक खाता जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि बैंक डिटेल्स मिलने एवं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट हो पाएगा की कितने रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ है।
ऐसे खुलासा हुआ है
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिला लोअर बाजार थाना क्षेत्र में स्थित मंगल टॉवर में आधार कार्ड सेंटर में आधार का मोबाइल नम्बर चेंज कराने पहुँची थी।आधार कार्ड सेंटर के कर्मचारी को शक हुआ उसके बाद लोअर बाजार पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल किया।जाँच में पता चला कि उक्त आधार कार्ड से सम्बंधित टाटीसिलवे थाना में पहले ही सनहा दर्ज कराया हुआ है।उसके बाद महिला को टाटीसिलवे थाना पुलिस को सौंप दिया।