Ranchi:एयरपोर्ट से घर जा रहे यात्री से छुरा दिखाकर लूट,एक धराया तीन फरार,राँची रेलवे स्टेशन रोड में एक व्यक्ति से मोबाइल लूट…

राँची।एयरपोर्ट से घर जा रहे एक यात्री से छुरा दिखाकर लूट की घटना सामने आई है। इस संबंंध में ओडिशा जसपुर के रहने वाले नीरज चौधरी ने जगन्नाथपुर थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 18 दिसंबर की रात 10 बजे वे राँची एयरपोर्ट से उतरकर हटिया स्टेशन की ओर से पैदल जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उन्हें चार लोगो ने रोका। फिर छुरा दिखाकर मोबाइल, व पर्स छिन लिया। उन लोगो ने उन्हें धमकी दी कि जान से मार देंगे अगर सामान नहीं दिए तो। नीरज चौधरी ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुन आसपास के लोग वहां जुट गए। लूट की घटना को अंजाम देने वाले युवकों में से एक को लोगो ने पकड़ लिया। उसके पास से उनका लूटा हुआ पर्स व छुरा मिला। वहीं तीन अन्य भाग निकले। पकड़ा गए लड़के ने अपना नाम उमेश लोहरा बताया। वह कटहल कोचा का रहने वाला है। पूछताछ में उसने अपने साथियों का नाम विकास कुमार, बंटी कुमार और राहुल कुमार बताया जो नीरज का मोबाइल लेकर भाग गए। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर जेल भेज दिया।

स्टेशन रोड में पटना निवासी का मोबाइल छिन अपराधी फरार

चुटिया थाना क्षेत्र स्थित राँची स्टेशन रोड में पटना निवासी से दो बाइक सवार अपराधियों ने उनका मोबाइल छिन लिया और फरार हो गए। घटना रात में उस समय हुई जब पटना दानापुर निवासी राकेश ठाकुर अपने होटल से निकल कर दवाई लेने के लिए जा रहे थे। पटेल चौके पास अचानक पीछे से दो अपराधी आए और उनका मोबाइल छिन लिया फिर अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकले। इस संबंध में राकेश ठाकुर ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!