Ranchi:11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर गड़के में रहने वाले अभिषेक कच्छप उम्र 19 वर्ष,पिता संजय कच्छप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक संत जोन स्कूल की ग्यारवीं क्लास में पढ़ता था। सोमवार की रात खाना खाने के बाद अभिषेक कमरे में सोने चला गया।मंगलवार की सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने जाकर देखा तो अभिषेक का शव फंदे से लटका हुआ था।आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।

इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह दरवाजा तोड़कर देखा तो अभिषेक एसबेस्टस में लगाए गए बांस में बेडशीट का फंदा बनाकर लटका था। सूचना मिलने पर नामकुम पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!