Ranchi:1 करोड़ 30 लाख ठगी मामले में फरार चल रहे कोयला कारोबारी को पुलिस ने किया गिऱफ्तार
राँची।झारखण्ड के महाठग सह कोयला कारोबारी को राँची पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि 1.30 करोड़ ठगी मामले में फरार चल रहे कोयला कारोबारी को राँची पुलिस ने आखिर गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में बनी टीम ने कार्रवाई करते हुए कोयला कारोबारी जयदेव चटर्जी को बिहार से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार हुए कोयला कारोबारी से राँची पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है, और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।वहीं अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी में जुटी है।
ठगी का केस होने के बाद हो गए थे फरार
1 करोड़ 30 लाख रूपया की ठगी को लेकर मामला डोरंडा थाना में दर्ज होने के बाद इस मामले में अभियुक्त बनाए गए जयदेव,सुकन्या,मंजूलिका और एपी श्रीवास्तव फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी, इसी दौरान जयदेव चटर्जी को पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से दबोचा है।आगे की कार्रवाई जारी है।