राँची:हेलमेट में छुपाकर ला रहा था सैकड़ों पुड़िया ब्राउन सुगर,दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया..

राँची।कोरोना वायरस रोकने के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन के 14वें दिन जहां लोग खाने पीने एवं अन्य समस्या से लड़ रहे वहीं अपराधी भी अनेक तरह के हथकंडे अपना कर अपराध करने में जुटा है।आज दो ब्राउनसुगर सफ्लाय करने वाला अपराधी सैकड़ों पुड़िया ब्राऊन सुगर के साथ नामकुम पुलिस ने सिदरोल के पास पकड़ा है।

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने जानकारी दिए कि वरीय पुलिस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लैक कलर स्कूटी पर सवार दो युवक टाटा की ओर से आपत्तिजनक समान के साथ राँची की तरफ जा रहा है।वरीय अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने सिदरोल के पास दोनो स्कूटी सवार युवक को रोका और लॉक डाउन में सड़क पर वाहन लेकर चलने का कारण पूछा तो दोनों ने बताया कि दवाई दिखा कर कहा दवाई लाने जा रहे हैं।दोनो ने दवाई भी दिखाया।लेकिन पुलिस ने दोनों की तालाशी ली गई।लेकिन कुछ नहीं मिला फिर दोनों के हेलमेट उतरवाया तो हेलमेट में दोनो ने छुपाकर रखा था करीब 100 पुड़िया छोटा और दो बड़ा पुड़िया ब्राउन सुगर मिला ।

दोनो अपराधी डोरंडा का रहने वाला है।थाना प्रभारी ने बताये की स्कूटी भी सम्भवतः चोरी का है जांच की जा रही है।गिरफ्तार अपराधी का नाम मो.जाहिद उर्फ सोनू उर्फ काली 33 वर्ष पिता-मो.अमानुल्लाह रहमत कॉलोनी डोरंडा,मो.शब्बीर अली 20 पिता मो.जुल्फिकार अहमद,रहमत कॉलोनी डोरंडा का रहने वाला है।जो स्कूटी पकड़ा गया है उसका नम्बर JH01DM 7129 है।

थाना प्रभारी ने जानकारी दिए कि इसमे मो.जाहिद आर्म एक्ट और ब्राउन सुगर बेचने के आरोप में दो बार जेल जा चुका है।पुलिस आगे की कार्यवाही जारी है।

error: Content is protected !!