Ranchi:महिला का शव उसके घर से बरामद,घर से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी

राँची।जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के असरो गांव स्थित ऊपरटोला निवासी एक महिला का शव पुलिस ने उसके घर से बरामद किया है। मृतका तीजू उराइन (45वर्ष) के शव से दुर्गंध आ रही थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां घर की दीवार तोड़कर शव बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को रिम्स भेज दिया। इधर, मृतका के परिजनों ने बताया कि भाई नाथू उरांव के मरने के बाद उसकी भाभी तीजू उराइन अकेले रहती थी। वह सोमवार को धनरोपनी करने गई थी। थाना प्रभारी ने आशंका जताई कि संभवतः घर के अंदर गिरने से उसकी मौत हुई होगी। हालांकि मृतका के शरीर पर जख्म के निशान नहीं पाए गए हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो सकता है।

error: Content is protected !!