रामगढ़:रेलकर्मी का शव कमरे में मिला,दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ में बरकाकाना ऊपर पोचरा में किराए के मकान में रहने वाले एक रेलकर्मी उतम बोबी टोपनो का शव बुधवार को कमरे में मिला। बताया गया कि उतम किराए पर रहता था।सूचना पर पुलिस कमरे में पहुंची तो उतम का शव बेड पर पड़ा मिला। आशंका जाहिर की जा रही है कि 3 दिन पूर्व उसकी मौत हुई होगी।


इधर मकान मालिक बनासी साव ने बताया कि रेलकर्मी रनिंग स्टाफ था। जो मेरे यहां किराए के रूम में रहता था। वह ड्यूटी से कब आता और कब जाता था, किसी को मालूम नहीं था। बुधवार की सुबह एक और किरायेदार ने कहा कि बगल वाले रूम से बहुत दुर्गंध आ रही है।जब खिड़की से देखा तो वह दुर्गंध उतम टोपनो के कमरे से आ रही थी। बनासी साव ने इसकी सूचना बरकाकाना ओपी पुलिस को दी। पुलिस जब कमरे में पहुंची तो रेलकर्मी का शव उसके बिस्तर पर पड़ा मिला। पूरा शरीर फूला हुआ था और शरीर से दुर्गंध आ रही थी।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मामले की छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!