#राज्यसभा T20:धनबाद भाजपा विधायक ढुलू महतो को राज्यसभा चुनाव में भाग लेने की इजाजत दे दी है,मतदान में भाग लेने के लिए पुलिस अभिरक्षा में धनबाद जेल से झारखण्ड विधानसभा ले जाया जाएगा..

धनबाद।बाघमारा विधायक और भाजपा के लिए कोर्ट से राहत भरी खबर आई है। कोर्ट ने जेल में बंद भाजपा विधायक ढुलू महतो को राज्यसभा चुनाव में भाग लेने की इजाजत दे दी है। इसी के साथ राज्यसभा चुनाव में ढुलू के भाग लेने को लेकर जो संशय की स्थिति थी वह समाप्त हो गई है। 19 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान है। ढुलू को मतदान में भाग लेने के लिए पुलिस अभिरक्षा में धनबाद जेल से झारखण्ड विधानसभा ले जाया जाएगा। मताधिकार का प्रयोग करने के बाद ढुलू को वापस धनबाद जेल प्रशासन को साैंप दिया जाएगा।

विधायक ढुलू धनबाद जेल में 11 मई से बंद हैं। उनपर भाजपा की पूर्व महिला नेत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप है। जेल में बंद विधायक ने राज्यसभा चुनाव में भाग लेने के लिए औपबंधिक जमानत मांगी थी। सोमवार को कोर्ट ने जमानत देने से इन्कार कर दिया था। इस फैसले के विरोध में विधायक ने हाईकोर्ट में भी अपील दायर की थी। बुधवार को धनबाद की अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत ने जेल प्रशासन के आवेदन पर विधायक ढुल्लू महतो को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए राँची भेजने की अनुमति दे दी।

error: Content is protected !!