Jharkhand:रिमांड होम में छापेमारी,10 मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद,दो घंटे चली छापेमारी

​​​​​​​पलामू।जिले के जेलहाता स्थित रिमांड होम में सोमवार को पुलिस-प्रशासन ने छापेमारी की। इस दौरान 10 मोबाइल फोन, चार्जर, खैनी व चिलम बरामद किया गया। सदर एसडीओ अजय व एसडीपीओ के विजय शंकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल रिमांड होम पहुंची और दो घंटे तक छापेमारी की।छापेमारी के दौरान तीन कमरों की तलाशी ली गई। रिमांड होम में हत्या, दुष्कर्म जैसे अन्य अपराध में शामिल 18 से कम उम्र के 85 नाबालिग बंद हैं। दोपहर 12:30 बजे से ढाई बजे तक पुलिस टीम ने रिमांड होम का कोना-कोना चेक किया।एसडीपीओ के विजय शंकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि रिमांड होम में बंद नाबालिग वहां के कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इसके बाद छापेमारी की गई।

error: Content is protected !!