पलामू:छठपूजा को लेकर प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक पोस्ट,प्राथमिकी दर्ज

हुसैनाबाद।झारखण्ड के पलामू स्थित एके सिंह कॉलेज, जपला के सहायक प्रोफेसर राम सुभाग सिंह द्वारा महापर्व छठ को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला तूल पकड़ लिया है।इस पोस्ट को लेकर कई हिंदू संगठनों ने नाराजगी जतायी है।इस मामले को लेकर देवरी कला गांव निवासी राजू सिंह ने प्रोफेसर के खिलाफ देवरी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं, प्रोफेसर द्वारा इस पोस्ट को लेकर एके सिंह कॉलेज के सचिव रौनक सिंह ने सहायक प्रोफेसर राम शुभाग सिंह से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगी है। वहीं, इस संबंध में हुसैनाबाद थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि देवरी ओपी में लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।आगे की कारवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!