पुलिस टीम को रातभर बंधक बनाया,सुबह छुड़ाया गया है,छापेमारी करने गई पुलिस के धक्के बुजुर्ग की मौत के बाद बंधक बनाया था..

खूँटी।झारखण्ड के खूँटी जिले में छापेमारी करने गई पुलिस के धक्के बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया।यह मामला जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के रोड़ो गांव का है। जहां शनिवार की देर रात प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में आरोपी इजहार अहमद उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने रोड़ो गांव पहुंची थी। एक सप्ताह पुराने मामले पर आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ घर के अंदर घुसी, इसी बीच पुलिस की टीम ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का दे दिया।(परिजनों का आरोप है) धक्का देने से बुजुर्ग मोहम्मद निजामुद्दीन (75 साल) की हार्ट अटैक से मौत हो गई पुलिस की कार्रवाई में बुजुर्ग की मौत से परिजन आक्रोशित हो गये।उसके बाद गांव वालों ने तोरपा पुलिस की पूरी टीम को देर रात तक बंधक बनाए रखा।

रात भर बंधक बनाने के बाद सुबह किया मुक्त

पुलिस टीम की बंधक की सूचना पर जिला प्रशासन के कई पुलिस और पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझाया जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को रविवार की सुबह छोड़ा,जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वरीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!