लकड़ी चुनने जंगल गई नाबालिग से दुष्कर्म,गर्भवती होने पर हुआ खुलासा,आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है पुलिस…

खूँटी।झारखण्ड के खूँटी जिले में रनिया थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।जहां एक व्यक्ति ने लकड़ी चुनने गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई है। जिसकी शिकायत लेकर परिजन रनिया थाना पहुंचे और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।

घटना के सम्बंध में थाना में परिजनों के दिए गए आवेदन के मुताबिक घटना इसी साल फरवरी माह की बताई जा रही है।दुष्कर्म की घटना के बाद नाबालिग गर्भवती हो गई है।परिजनों का कहना है कि जंगल में नाबालिग को अकेला देख आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।इस घटना के बाद नाबालिग इतना डर गई थी कि उसने किसी से भी इस घटना का जिक्र तक नहीं किया। लेकिन लड़की के गर्भवती होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है।

इधर रनिया थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इधर पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल जांच कराने के बाद सीडब्ल्यूसी की मदद से उसे सहयोग विलेज भेज दिया है। रनिया थाना इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह ने बताया कि पीड़िता थोड़ी सी मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होती है लेकिन उसने आरोपी का नाम जरूर बताया है। पीड़िता के इसी बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!