Ranchi:गोली लगने से युवक की मौत,आत्महत्या या हत्या,जांच में जुटी पुलिस

राँची।गोली लगने से युवक की मौत हो गई है।यह घटना रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी में हुई है। जहां हासिम अंसारी नाम के युवक की गोली लगने से मौत हुई है।यह घटना सोमवार की देर रात हुई है।बताया जा रहा है कि युवक ने पिस्टल से खुद को गोली मार लिया। और पिस्टल को तालाब में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में ग्रामीण एसपी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, युवक के परिवार वाले का कहना है कि युवक ने खुद से गोली मार ली है। पोस्टमार्टम के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।इस सम्बंध में पुलिस सभी विन्दुओं पर जांच कर रही है।पिस्टल बरामदगी का प्रयास कर रहे हैं।आत्महत्या है या किसी ने गोली मारी हैं।छानबीन जारी है।


वहीं परजिनों का कहना है हासिम अंसारी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए रिम्स पहुँचाया। इजाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।

error: Content is protected !!